13 मई तक बंद रहेंगे राजस्व और चकबंदी न्यायालय
KC NEWS। कोविड की महामारी के बढ़ते वेब को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से 10 दिन के लिए आगामी 13 मई तक राजस्व एवं चकबंदी न्यायालय को बंद कर दिया गया है। यूपी के जनपद देवरिया डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उक्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित न्यायालय से वादकारियों एवं पक्षकारों को उनके मोबाइल नंबर पर सुनवाई की तिथि और वाद से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।