Covid@Oxygen..अब गांवों की ओर सरकार के कदम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
Covid@Oxygen…जिला प्रशासन
- फिलहाल देवरिया जनपद में 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिह्नित, जहां 30-30 आक्सीजन युक्त बेड स्थापित होंगे
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोविड के संक्रमण की रोकथाम और Covid-19 की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना के खतरे को भांपते हुए सरकार के कदम अब गांवों की तरफ बढ़ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन (Oxygen) युक्त कोविड अस्पताल स्थापित करने पर बल दिया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोविड-19 संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज मिले और उनका सही से इलाज कर उन्हें बचाया जा सके। ऐसा माना जा रहा है कि वर्तमान समय में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के कारण ही ज्यादातर लोगों की मौतें हो रही है। क्योंकि ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के बाद लोग सूदुर गांवों से चलकर जिला अस्पताल तक किसी तरह तो पहुंच जा रहे हैं, लेकिन समय पर ऑक्सीजन (Oxygen) की पूर्ति नहीं होने की वजह से दम तोड़ रहे हैं।
जानें Oxygen देने पर सरकार का रुख…https://khabarichiraiya.com/covid-19-district-administration/
मंगलवार को डीएम आशुतोष निरंजन ने जनपद के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थित कोविड अस्पताल (एमसीएच विंग) में 30-30 बेड आक्सीजन युक्त करने का निर्देश जारी किया है। इन 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गौरी बाजार, पिपरा दौला कदम, परसिया चन्दौर और रूद्रपुर शामिल है, जहां विधायक निधि से आक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। डीएम ने इन चारों प्रस्तावित कोविड अस्पतालो में अन्य आवश्यक सामग्रियों की खरीद और उसकी व्यवस्था विधायक निधि से करने का निर्देश दिया है। इसकी जवाबदेही सीडीओ और सीएमओ को सौंपते हुए डीएम ने शीघ्र ही इन अस्पतालों में आक्सीजन युक्त बेड स्थापित कराने को कहा है, ताकि मरीजों का इलाज सुविधाजनक तरीके से हो सकें।
यहां फोन कर घर बैठे मंगाए दवाई…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-medicines/
तीसरी लहर नियंत्रण को लेकर सीएमओ की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित
उधर, डीएम ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना के खतरे को भांपते हुए सीएमओ को आवश्यक तैयारियों और व्यवस्थाओं का वृहद कार्य योजना बनाकर अलर्ट किया है, ताकि आने वाले खतरे पर तत्काल काबू पाया जा सके। डीएम ने इसके लिए सीएमओ की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स गठित की है, जिसके नोडल अधिकारी आरसीएच एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी भी सदस्य होगें। इसमें अन्य विशेषज्ञों को शामिल करने के लिए सीएमओ स्वतंत्र होगें। डीएम ने टास्क फोर्स को अविलंब ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जनपद में स्थापित PICU एवं Mini PICU वार्डों में उपलब्ध तकनीकि उपकरणों की अद्यतन उपलब्धता एवं क्रियाशीलता की हालिया स्थिति लिस्टिंग करने को कहा है। 7 दिन के अंदर वास्तविक एवं आवश्यक गैप की पूर्ति हेतु प्रस्ताव तलब किया है। डीएम ने इस बात का भी संकेत दिया है कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी तरह की लापरवाही या कोताही क्षम्य नहीं होगी।
जानें घर बैठे कहां से मंगाए खाने-पीने की सामग्री…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-food-items/
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…