18+ vaccination की कार्य योजना तैयार रखें जिम्मेदार : डीएम
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
कोरोना@जिला प्रशासन
यह भी जानें…https://khabarichiraiya.com/appeal-to-corona-dm/
- गूगल मीट में डीएम ने अधिकारियों से कहा-कोविड दवाओं एवं आवश्यक संसाधनों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए-डीएम
- डीएम ने अफसरों से कहा-आप सभी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं, ताकि हम सब मिलकर कोविड की इस महामारी को मात देने में कामयाब हों
जानें Covid@Oxygen…https://khabarichiraiya.com/steps-of-the-gov-towards-the-villages/
देवरिया से राबी शुक्ला
KC NEWS। डीएम आशुतोष निरंजन ने सभी एसडीएम और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि 18+ (vaccination) वैक्सीनेशन के लिए कार्य योजना तैयार रखें। सर्विलांस टीम के सर्वे कार्य का पूर्ण डाटा रखे, क्यों समय पर यह डाटा उपलब्ध नहीं पाया गया तो सभी जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी होगा। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि कोविड-प्रबंधन के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कोविड की दवाओं और उसके आवश्यक संसाधनों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इसकी शिकायत सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम शुक्रवार को गूगल मीट के जरिए जनपद की पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, विकास एव अन्य जुड़े अधिकारियों के साथ कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज एवं इसके लिए आवश्यक संसाधनों के प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान डीएम ने सभी से कहा कि आप सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं, ताकि हम सब मिलकर कोविड की इस महामारी को मात देने में कामयाब हों।
फोन कर घर बैठे मंगाए दवाई…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-medicines/
इस दौरान डीएम ने कहा कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। पीएचसी प्रभारी आवश्यक दवाओं का इंडेंट बनाकर सीएमओ को समय से पहले उपलब्ध कराएं, ताकि उसकी पूर्ति समय से हो सके। कंटेनमेंट जोन को क्लस्टर का रूप दें, ताकि उसके प्रावधानों को लागू करने में सुविधा हो और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति भी वहां सुगम तरीके से की जा सके। ऐसे क्षेत्रों में पुलिस की भी तैनाती हो।
घर बैठे मंगाए खाने-पीने की सामग्री…https://khabarichiraiya.com/home-delivery-of-food-items/
डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र की निगहबानी करें और आवश्यक सामानों का प्रभावी रूप से आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। सीडीओ से कहा कि वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धताओं का फीडबैक खंड विकास अधिकारियों से लेते रहे और भ्रमण में दवाओं की उपलब्धता की जांच करते रहें। इस गूगल मीट में एसपी डाॅ. श्रीपति मिश्र, सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, सीएमओ डाॅ. आलोक पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारियों ने इस मीटिंग में भाग लिया।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें…