December 3, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

योगी सरकार ने सूबे में ब्लैक फंगस की बीमारी से निपटने के लिए उठाया प्रभावी कदम


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

कोविड संक्रमण@ब्लैक फंगस

  • एसजीपीजीआई ने सभी जनपदों और मेडिकल कॉलेजों के संबंधित चिकित्सकों को दी वर्चुअल ट्रेनिंग
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बीमारी से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था करने का निर्देश

KC NEWS। लखनऊ

यूपी की योगी सरकार ने सूबे में ब्लैक फंगस की बीमारी से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीमारी से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा है कि कोविड संक्रमण से मुक्त होने के बाद कुछ लोगों में ब्लैक फंगस की बीमारी के मामले सामने आएं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इस संक्रमण के समुचित इलाज और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जानें वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग में क्या लिया गया फैसला…https://khabarichiraiya.com/virtual-up-cabinet-meeting/

भारत सरकार और चिकित्सा संस्थानों से आवश्यक कॉआर्डिनेशन बनाएं मुख्य सचिव

सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव को भारत सरकार और चिकित्सा संस्थानों से आवश्यक कॉआर्डिनेशन बनाने और ब्लैक फंगस के कारणों, बचाव के उपायों और उपचार के संबंध में एडवाइजरी जारी कर व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा है। साथ ही उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को मेडिकल विशेषज्ञों की सलाहकार समिति से विचार-विमर्श कर लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय करने और संक्रमण से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करने का निर्देश भी दिया।

यह भी जानें…देवरिया में कहां लगेगा Oxygen Plant…https://khabarichiraiya.com/oxygen-plant-in-deoria/

सीएम के निर्देश पर Line of treatment तय करते हुए गाइड लाइन और एडवाइजरी जारी

खबर है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिम्मेदारों ने ब्लैक फंगस की बीमारी से बचाव और इलाज को लेकर Line of treatment तय करते हुए Guide line और Advisory भी जारी कर दी गई। यहीं नहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को एसजीपीजीआई के विशेषज्ञों ने प्रदेश के सभी जनपदों और मेडिकल कॉलेजों के संबंधित चिकित्सकों को वर्चुअल ट्रेनिंग देकर उन्हें इस बीमारी से बचाव और इलाज करने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है।

यह भी पढ़ें Covid@Oxygen…https://khabarichiraiya.com/steps-of-the-gov-towards-the-villages/

कोविड वार्ड में रीयल टाइम बेडों की उपलब्धता की जानकारी के लिए यहां click करें…http://dgmhup.gov.in 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें

 
 
 
error: Content is protected !!