November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

Covid Vaccination के Registration में अपनी भूमिका निभा रहा है Common Service Center


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

Covid Vaccination@Registration

  • 15 मई को जनपद के 350 Common Service Center में 5 हजार से अधिक लोगों का Covid Vaccination के लिए हुआ Registration

KC NEWS। कोविड संक्रमण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए जनपद में चल रहे Covid Vaccination के Registration में Common Service Center भी अपनी भूमिका निभा रहा है। यदि आप खुद से अपना Registration नहीं कर सकतें हैं तो देर न करें, फौरन पहुंचे Common Service Center और अपना Registration कराकर कोविड की महामारी को हराने की मुहिम में अपनी भागीदारी निभाएं। Common Service Center के जिला सलाहकार गौरव पांडेय और जिला प्रबंधक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि 15 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में पंजीकरण का अभियान चलाया गया था। इसके तहत जनपद देवरिया के 350 Common Service Center में 5 हजार से अधिक लोगों का Covid Vaccination के Registration किया गया।

ब्लैक फंगस पर जानें योगी सरकार के कदम…https://khabarichiraiya.com/line-of-treatment/ 

बताया कि इनकी यह मुहिम जारी रहेगी। अधिक से अधिक लोगों का Registration कराने का इनका लक्ष्य है। इन्होंने आमआवाम से अपील किया कि वे अपने नजदीकी Common Service Center पर जाएं और Covid Vaccination के लिए अपना Registration कराकर कोविड महामारी को हराने में अपनी भूमिका निभाएं।

जानें वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग में क्या लिया गया फैसला…https://khabarichiraiya.com/virtual-up-cabinet-meeting/

बताया कि कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाकर लोगों को कोरोना मुक्त करने की इनकी मुहिम जारी है। पहले 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों का Registration हो रहा था। पर 1 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो गया। टीकाकरण से पहले Registration कराना जरूरी है।

यह भी जानें…देवरिया में कहां लगेगा Oxygen Plant…https://khabarichiraiya.com/oxygen-plant-in-deoria/

18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का Online Registration हो रहा है। इसी क्रम में भारत सरकार लोगों की सहायता के लिए ग्रामीण स्तर पर स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिन संचालित Common Service Center ने भी अधिक से अधिक लोगाें का Covid Vaccination कराने के लिए उनका Registration कराने का निर्णय लिया। ताकि गांव की जनता का आसानी से Registration हो सके।

कोविड वार्ड में रीयल टाइम बेडों की उपलब्धता की जानकारी के लिए यहां click करें…http://dgmhup.gov.in 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें

error: Content is protected !!