बिहार में बाढ़ के खतरे से निपटने की तैयारी शुरू
KC NEWS। बिहार
बिहार में कोरोना से जंग के बीच संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। ताकि बाढ़ आने पर संसाधनों का रोना न रोना पड़े। भागलपुर से खबर है कि कोसी और गंगा के बीच बसे जिले की एसडीआरएफ की टीम को अपने संसाधानों के साथ अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संभावित बाढ़ की आशंका को देखते हुए SDRF से रेस्क्यू के सभी उपकरणों की ताजा स्थिति की अपडेट रिपोर्ट तलब की है।
जानें अन्तर्राजीय ट्रक चोर गिरोह का कैसे फूटा भांडा…https://khabarichiraiya.com/crimeaction/
कंपनी कमांडर ने 15 सदस्यीय टीम के साथ की टेस्टिंग
डीएम के निर्देश के बाद SDRF टीम के कंपनी कमांडर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम के साथ रेस्क्यू बोट, ओबीएम, चप्पू और लाइफ जैकेट की टेस्टिंग की। टेस्टिंग के बाद कंपनी कमांडर गणेश ओझा ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए हमारे पास रेष्क्यू के लिए 4 बोट, 4 ओबीएम, 8 चप्पू और 40 लाइफ जैकेट हैं। हमारे पास मौजूद ये सभी संसाधन सही हालात में हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम रेस्क्यू राहत-बचाव करने के लिए पूरे जोश और जज्बे के साथ तैयार है। इस टेस्टिंग में हमारे साथ एसआई यादव लाल शर्मा, रामगोविंद साह, सत्येंद्र कुमार यादव, आशुतोष कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, मुकेश पंडित, रविंदर कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
ब्लैक फंगस पर जानें योगी सरकार के कदम…https://khabarichiraiya.com/line-of-treatment/
17 से 19 जून के बीच दस्तक दे सकता है मानसून
उधर, बताया जा रहा है कि पिछले साल 17 जून 2020 को भागलपुर के रास्ते ही मानसून पूरे बिहार में प्रवेश किया था। मौसम विभाग पटना के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एसके पटेल की मानें तो इस बार 17 से 19 जून के बीच मानसून दस्तक देगा और अभी के अनुमान के मुताबिक इस बार किसनगंज के रास्ते पूरे बिहार में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है।
जानें वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग में क्या लिया गया फैसला…https://khabarichiraiya.com/virtual-up-cabinet-meeting/
SDRF टीम के कंपनी कमांडर के मुताबिक बाढ़ आने पर क्या करें-क्या न करें
- अगर आपका घर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में है, तो मकान की मजबूती के लिए सीमेंट-छड़ से घर का निर्माण करें
- घर के सभी सदस्यों को नजदीकी सुरक्षित आश्रय की जानकारी हो
- हमेशा अपने पास आपत्कालीन किट रखें, जिसमें एक छोटा रेडियो, टॉर्च, बैटरी, मोबाइल, मजबूत रस्सी, माचिस, मोमबत्ती, पानी, सुखा भोजन, खाद्य सामग्री आवश्यक दवाएं हों
- पॉलिथीन बैग या वाटर प्रूफ बैग में कपड़े, महंगे सामान, जमीनी कागजात आदि को रखें
- घबराए नहीं, सरकार और प्रशासन की चेतावनी और सुझाव के लिए रेडियो, टीवी, समाचार पत्र, देखें और सुनें
- अफवाहों पर ध्यान ना दें, स्थानीय अधिकारी की चेतावनी पर ध्यान दें
- बाढ़ के दौरान खाना ढक कर के रखें, हल्का भोजन करें और उबले हुए पानी का सेवन करें
- ऐसे किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन ना करें, जो बाढ़ के पानी से प्रभावित हुआ हो।
- यदि पानी की गहराई की जानकारी ना हो तो उसे कभी भी पार करने की कोशिश ना करें
जानें SDRF Company Commandor की जुबानी…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website https://khabarichiraiya.com/ पर बने रहें