November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जनपद में कोविड-19 से संबंधित शिकायतों की सुनवाई शुरू, पहुंचे एकीकृत कोविड कंट्रोल केंद्र


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • महामारी लोक शिकायत समिति ने हेल्प लाइन नंबर के रूप में अपना व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक किया

KC NEWS। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान यदि आप शिकायतों के झंझावतों से जूझ रहें हों तो अब मत जूझिए, क्योंकि जूडिशरी आपके साथ है। समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करने के लिए हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर जनपद देवरिया में न्यायाधीश की देख-रेख में गठित तीन सदस्यीय महामारी लोक शिकायत समिति (Epidemic Public Grievance Committee) ने कार्य करना शुरू कर दिया है। रविवार को जनपद की गठित समिति के सदस्यों ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर के रूप में अपना-अपना व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक किया है, ताकि किसी को कोई दिक्क्त न आए।

घबराइए मत, समिति के सामने बेबाक होकर अपनी समस्या पहुंचाइए

घबराइए मत, समिति के सामने बेबाक होकर अपनी समस्या पहुंचाइए। कोविड-19 महामारी से जुड़ी हर शिकायत, जैसे आपके या आपके मरीज के साथ किसी भी अस्पतालों में इलाज में लापरवाही का मामला हो या अधिक बिल वसूली की जा रही हो, जांच नहीं हो रहीं हो या रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही हो, दवाएं नहीं मिल रहीं हों या ऑक्सीजन की किल्लत हो या सैनिटाइजेशन नहीं हो रहा हो, ऐसी हर शिकायतों की सुनवाई समिति करेगी और आपको न्याय देगी।

कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कंट्रोल केंद्र पर दर्ज कराएं शिकायत  

जिन्हें भी शिकायत हो वह कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृत कोविड कंट्रोल केंद्र पर दिन के 11 बजे से 01 बजे तक सीधे मिलकर समिति के समक्ष लिखित प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। या जारी व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद समिति बैठकर उसका निस्तारण करेगी।

समिति के सदस्यों के इन नंबरों पर करें व्हाट्सएप कालिंग या मैसेज

  • न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र- व्हाट्सएप नंबर-9336310556
  • अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) कुंवर पंकज सिंह-व्हाट्सएप नंबर-9454416254
  • उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह-व्हाट्सएप नंबर-7839832879

जनपद में कोविड-19 से संबंधित सभी शिकायतों की सुनवाई शुरू कर दी गई है। आमजन को कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की को कोई शिकायत हो तो उसे महामारी लोक शिकायत समिति (पैंडमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी) के समक्ष लिखित शिकायती-पत्र, प्रार्थना-पत्र सीधे प्रस्तुत कर या उपरोक्त हेल्प लाइन नंबर व्हाट्सएप नंबर पर अपनी समस्या बताकर दर्ज करा सकते हैं। त्वरित निस्तारण किया जाएगा।शिवेंद्र कुमार मिश्र, न्यायाधीश, जनपद देवरिया

यह भी पढ़ें…

  • यूपी पुलिस के जज्बे को सलाम…सोशल मीडिया पर गुहार देख सिपाही ने डोनेट किया ब्लड, महिला की बची जान…https://khabarichiraiya.com/salute-to-the-spirit-of-up-police/

 

error: Content is protected !!