April 18, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : समस्तीपुर में यूथ ब्रिगेड ने उठाया बेजुबान जानवरों की भूख मिटाने का जिम्मा


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • कोविड के दूसरे फेज की लड़ाई लड़ रहीं सरकारों के एजेंडे में बेजुबान जानवरों के लिए कोई इंतजाम नहीं 

KC NEWS। कोविड-19 संक्रमण के दूसरे फेज की लड़ाई लड़ रहीं सरकारों के एजेंडे में इंसान और इंसानी रिश्ते हैं। इंसानों के लिए दवाई से लेकर सामुदायिक किचेन के जरिए भोजन तक के उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन हमारे बीच रहने वाले बेजुबान जानवरों के लिए कोई इंतजाम नहीं है। इधर-उधर विचरण कर अपनी भूख मिटाने वाले बेजुबान कोविड के इस सक्रमण में मारे-मारे फिर रहे हैं। ऐसे बेजुबानों की भूख मिटाने का जिम्मा यूथ ब्रिगेड ने उठाया है। खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से है। लॉकडाउन में जिले के विद्यापतिनगर में बेजुबानों को भूख-प्यास से तड़पते देख युवाओं की संवेदनाएं जगीं और यूथ ब्रिगेड ने बेजुबानों के भोजन की व्यवस्था करनी शुरू कर दी।

कोरोना महामारी के कारण बिहार में लॉकडाउन है। तकरीबन 19 दिन से लोग अपने-अपने घरों में हैं, काम धंधा सब ठप है। ऐसी स्थिति ये बेजुबान अपना पेट भरने के लिए कहां जाकर रोटी की तलाश करेंगे। होटल के साथ-साथ ठेले, खोमचे तक बंद हैं। ऐसी स्थिति में सड़क पर विचरण करने वाले बेजुबानों के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

इस नेक कार्य के लिए यूथ बिग्रेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला के नेतृत्व में टीम के चंदन कुमार भोला, मो. एहसान, मो. इंतजार, अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ मैनेजर साह, संतोष, साह,मो. शमशेर, मो. अजहर, राकेश साह, कन्हैया दास, प्रिंस शर्मा की चारों तरफ सराहना हो रही है।इन्होंने ‘सेव स्पीचलेस’ कैंपेन शुरू किया है। असर यह हुआ कि अब दर्जनों युवा सुबह व रात में बेजुबानों को निवाला खिला रहे हैं।

error: Content is protected !!