UP : मुख्यमंत्री का देवरिया दौरा, काेविड से जूझ रहे जनपद का जानेंगे हाल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- गांवों का भी दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
KC NEWS। देवरिया
खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड संक्रमण से जूझ रहे जनपद में 26 मई 2021 को अपने इस दौरे के दौरान 10:55 बजे 01:30 बजे तक जनपद में रहने वाले हैं। इस दौरान वह जिला अस्पताल में बनाए गए इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रेल कमांड सेंटर की हकीकत और जनपद में चल रहे कोविड प्रबंधन के ताजा हालात से रूबरू होंगे। इसके बाद वह यहां से सीधे विकास भवन पहुंचेंगे, जहां जनपद के अधिकारियों और जनप्रतिनियों के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। यहां से फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांवों की तरफ रूख करेंगे और गांवों के हालात की जानकारी लेंगे।
फ्री ट्रैफिक जोन में शहर का मुख्य मार्ग
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रूट डायवर्ट कर 26 मई की सुबह 10:00 बजे से लेकर जाने तक शहर को फ्री ट्रैफिक जोन में रखा गया है। ऐसे समझ लीजिए कि बैतालपुर से सोनूघाट तक मुख्य मार्ग पर आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
प्रशासन की जारी रोड मैप के मुताबिक गोरखपुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का रूट बैतालपुर तिराहे से किया गया है, जो डुमरी चौराहा रामपुर कारखाना होते हुए महुआनी से सोनूघाट को जाएंगे। इसी तरह सलेमपुर एवं बरहज से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सोनूघाट से महुआनी होते हुए डुमरी चौराहा रामपुर कारखाना से बैतालपुर को जाएंगे।
जनपद में मुख्यमंत्री का इस तरह है कार्यक्रम
- 10:55 बजे-पुलिस लाइन हेलीपैड
- 11:05 से 11:25 तक इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर
- 11:30 से 12:30 तक विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद के अधिकारियों और जनप्रितनिधियों के साथ समीक्षा बैठक
- 12:30 बजे से 01:30 बजे तक गांवों का भ्रमण
- 01:30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड