November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मुख्यमंत्री का दावा-यूपी देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • योगी ने कहा- यूपी में आज की तारीख में 4 करोड़ 77 लाख कोरोना टेस्ट कराए जा चुके हैं
  • प्रदेश में पॉजिटिविटी 3  फीसद के आसपास है, जबकी रिकवरी रेट 95 फीसद है : सीएम
  • देवरिया की पॉजिटिविटी रेट 3 के करीब और रिकवरी रेट 93 फीसद से अधिक है : सीएम

KC NEWS। देवरिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यूपी देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य बन चुका है। यूपी में आज की तारीख में 4 करोड़ 77 लाख कोरोना टेस्ट कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को पीक टाइम पर कोरोना के कुल एक्टिव केस 3.10 लाख थे, जो आज 62 हजार के करीब आ गए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी औसतन 3  फीसद के आसपास रह गई है, जबकी कोविड से रिकवरी रेट 95 फीसद हो गया है। इसमें लगातार सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि देवरिया जनपद की समीक्षा में पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद के करीब और रिकवरी रेट 93 फीसद से अधिक है। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने विकास भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा। वह तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जनपद के दौरे पर थे।

मुख्यमंत्री योगी अपने तय शेड्यूल पर पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रेल कमांड सेंटर का जायजा लिया। इसके बाद पीएचसी मझगांवा का निरीक्षण किया। साथ ही रास्ते में वह कतरारी गांव में भी रुके, जहां लोगों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टेस्ट करावाने से भागे नहीं और अपनी बारी आने पर वैक्सीनेश जरूर कराए। ये परिवार के लिए सुरक्षित कवच का काम करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लोगों के जीवन और जीविका दोनों को बचाने के लिए लॉकडाउन की जगह कोरोना कर्फ्यू लगाया है। इससे कृषि क्षेत्र, फल-सब्जी मंडियों व अन्य सभी आवश्यक क्षेत्रों में कोई दिक्कत नहीं आई। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रदेश में सामान्य गतिविधियां संचालित हैं।

सीएम ने कहा-पीएम के ट्रिपल मंत्र से व्यापक परिणाम आए

उन्होंने कहा कि देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य होने के चलते यहां चुनौतियां भी अधिक थीं। प्रदेश में संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गांव से लेकर मोहल्लों तक अर्ली एंड अग्रेसिव कैम्पेन चलाया गया। हमने टीम वर्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फर्स्ट वेव में बताए ट्रिपल टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट) के मंत्र को अपनाए रखा। इसके अपेक्षित और व्यापक परिणाम आए हैं।

यूपी में लग रहे 300 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट : योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ऑक्सीजन के मामले में प्रदेश के सभी जिलों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। राज्य में 300 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। देवरिया में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही जारी है। कोविड के सेकेंड वेव में ऑक्सीजन क्राइसिस को देखते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों व वायुसेना के विमानों से टैंकर लिफ्ट कराकर हर अस्पताल और हर जरूरतमंद तक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई। अब फोकस हर जिले को इस परिप्रेक्ष्य में आत्मनिर्भर बनाने पर है। 20 हजार ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मंगाए गए हैं, इतने और नए मंगाए जा रहे हैं। सरकार सभी मेडिकल कॉलेजों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करा रही है तो जिला अस्पतालों व सीएचसी पर हवा से ही ऑक्सीजन बनाने वाले प्लांट स्थापित होंगे।

कोरोना के थर्ड वेव व इंसेफेलाइटिस के नियंत्रण की तैयारी साथ-सााथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेव को काबू में करने के साथ ही इंसेफेलाइटिस नियंत्रण की भी तैयारियां साथ-साथ करनी होगी। बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिले पूर्व में इससे प्रभावित होते थे। ऐसे में जिला अस्पतालों की पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) व सीएचसी की मिनी पीकू को क्रियाशील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीछले साल इंसेफेलाइटिस से हम मृत्यु दर को 95 फीसद कम करने में सफल हुए हैं। अब प्रदेश में इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर, सब सेंटर के अलावा सैकड़ों की संख्या में हेल्थ वेलनेस सेंटर हैं, ऐसे में इस पर और नियंत्रण में निश्चित ही कामयाबी मिलेगी।

देवरिया में बनेगा 20 बेड का नया पीकू, लार में मिनी पीकू

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड के थर्ड वेव से बच्चों को बचाने के लिए देवरिया में 15 बेड का एक पीकू पहले से है। 20 बेड के नए पीकू की स्थापना का आदेश दिया है। साथ ही देवरिया के लार में मिनी पीकू की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर सीएचसी, पीएचसी गतिविधियों का केंद्र बने। वहां जांच, इलाज व टीकाकरण की सुविधा हो। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से एक सीएचसी या पीएचसी गोद लेने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सांसद, मंत्री, विधायक व भाजपा नेताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

इन्होंने किया मुख्मंत्री का स्वागत

देवरिया आगमन पर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर सदर सांसद डाॅ. रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, देवरिया के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही, सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक सुरेश तिवारी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठे लाल निगम, हरिचरण कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अंतर्यामी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष देवरिया अलका सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र प्रताप राव, राजकुमार शाही, प्रमोद शाही, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, अंबिकेश पाण्डेय, रमेश सिंह, त्रिपुनायक विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, मुन्ना राय ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

  • आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!