बिहार : समस्तीपुर के वारिसनगर में एक व्यक्ति पर फरसे से जानलेवा हमला
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- वारदात वारिसनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गोही गांव की, आरोपी फरार
KC NEWS। बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर से खबर है कि, यहां आपस के विवाद में पड़ोसी ने फरसे से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ने 42 वर्षीय मोहम्मद हामिद के सिर पर फरसे से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में मोहम्मद हामिद गंभीर रूप से जख्मी है। घरवाले लहूलुहान हामिद को बेहोशी की हालत में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक उसके सिर में गहरे चोट के निशान हैं। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि मोहम्मद हामिद वारिसनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गोही गांव का रहने वाला है। परिजनों के मुताबिक मामूली सी बात को लेकर पड़ोसी ने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते उसने फरसा उठाया और हामिद के सिर पर वार कर दिया। खबर है कि वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जख्मी के बयान पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े…
- बिहार : समस्तीपुर में सामूहिक दुष्कर्म, जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला
- मुख्यमंत्री का दावा-यूपी देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…