कृषि मंत्री लेंगे 5-6 स्वास्थ्य केंद्रों को गोद, कराएंगे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- कृषि मंत्री ने कहा कि सीएसआर से बात कर 50 लाख रुपए मंगा रहा हूं
KC NEWS। जनप्रतिनिधियों को एक-एक अस्पताल गोद लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मुख्यमंत्री की अपील से प्रभावित सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया दौरे के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री ने एक-एक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने को कहा था, लेकिन मैंने अपने क्षेत्र के 5-6 स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेकर वहां बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इसकी पहल शुरू कर दी गई है। 100 बेड का ऑर्डर कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि सीएसआर से बात कर 50 लाख रुपए मंगा रहा हूं। इससे पथरदेवा क्षेत्र के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही निगेरानी समिति के कार्यकर्त्रियों आशा व एएनएम को खुद की सुरक्षा के लिये N-95 मास्क व सैनेटाइजर 250-ML प्रत्येक को और क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को 10 सर्जिकल मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएमओ को भेंट किया 500 लीटर सैनिटाइजर
इसके पहले कृषि मंत्री ने अपने राघव नगर स्थित आवास पर कृषि मंत्री ने सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय को जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी के लिए 500 लीटर सैनिटाइजर सीएमओ भेंट किया। इस दौरान नीरज शाही, जितेंद्र प्रताप राव, शैलेश मणि त्रिपाठी, अम्बिकेश पाण्डेय, मारकंडेय प्रसाद तिवारी, गंगा शरण पाण्डेय, अजित सिंह, आशीष सिंह सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…
- Recycle Man Of India ने पीपीई फेश मास्क के वेस्टेज से बनाई ईंट
- मुख्यमंत्री का दावा-यूपी देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…