कोविड : 18+ लोगों के टीकाकरण की व्यवस्थाएं शुरू कर दी जाएं : विधायक
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- सदर विधायक ने बैतालपुर सीएचसी का लिया जायजा
KC NEWS। सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बैतालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी को कहा कि कोविड-19 से बचाव को अधिक से अधिक लोगों को टीका लगे ऐसी कोशिश होनी चाहिए। एक जून से 18+ लोगों के टीकाकरण के लिए अभी से समुचित व्यवस्थाएं शुरू कर दी जाएं, क्योंकि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कवच का काम करेगा। महिला अस्पताल में एएनएम को ठीक ढंग से अपनी ड्यूटी करने को कहा।
उन्होंने अस्पताल प्रभारी को अस्पताल में ठीक ढंग से साफ-सफाई हो, इस ध्यान रखने की नसीहत दी। कर्मचारियों की मौजूदगी पर एसीएमओ को कहा कि इस बात की अलर्टनेस रहे कि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी छोड़कर न जाए। ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने साथ ही जर्जर हो चुके भवन को देखने के बाद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उसकी पूरी रिपोर्ट डीएम और सीएमओ को देने को कहा, ताकि जर्जर भवन की मरम्मत हो सके।
विधायक के साथ ओमप्रकाश मौर्य, देवेंद्र राय, मुन्ना मल्ल सहित डॉ. एपीएन सिंह चिकित्सा प्रभारी, डॉ. अशोक कुमार जायसवाल मेडिकल ऑफिसर, एसके चौधरी एसीएमओ, संजय तिवारी, हरेराम मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें…
- Recycle Man Of India ने पीपीई फेश मास्क के वेस्टेज से बनाई ईंट
- मुख्यमंत्री का दावा-यूपी देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट कराने वाला राज्य
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…