क्या आप बेरोजगार हैं, कौशल विकास मिशन में आवेदन करें और पाएं रोजगार
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- एमआईएस मैनेजर के मोबाइल 7991200169 पर ले सकते हैं विषेष जानकारी
KC NEWS। क्या आप इंटर पास हैं और रोजगार की तलाश में हैं। फिर देर किस बात की आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.00 का लाभ लें, क्योंकि देवरिया जिला प्रशासन ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वैसे बेरोजगार युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 के बीच है, से निम्नलिखित मेडिकल प्रशिक्षण करने हेतु 4 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट होनी चाहिए।
इन पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं आवेदन
- इमरजेंन्सी मेडिकल टेक्निशियन बेसिक
- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट-एडवांस
- होम हेल्थ ऐड
शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट : प्रधानमंत्री कौशल विकास 3.00 के माध्यम से 02 माह की On Job Training (OJT) देवरिया के PHC/CHC/Other Govt Hospital On Job Training (OJT) में दी जायेगी। इच्छुक युवक/युवतियों सादें छायाप्रति एवं हस्त लिखित अपना आवेदन शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं 02 फोटो सहित कार्यालय डीपीएमयू कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई, देवरिया में दिनांक 31.05.2021 सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. सुरेंद्र चौधरी नोडल अधिकारी नामित : PHC/CHC/Other Govt Hospital देवरिया में On Job Training (OJT) प्रशिक्षण के लिए देवरिया डीएम आशुतोष निरंजन ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र चौधरी को नोडल अधिकारी नामित किया है। विशेष जानकरी एमआईएस मैनेजर के मोबाइल नंबर-7991200169 पर भी प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें…
- यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है 12वीं की परीक्षा
- अनदेखी का ओवरलोड : बगैर सप्लाई बेकार खड़े खंभे कभी भी दे सकते हैं दगा
- Recycle Man Of India ने पीपीई फेश मास्क के वेस्टेज से बनाई ईंट
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…