भुवनेश्वर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- यात्री बदले हुए शैड्यूल के साथ ही अपनी यात्रा करें
KC NEWS। हाजीपुर
भारतीय रेल से खबर है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से पूर्व तटीय रेल ने पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते भुवनेश्वर एवं नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि यह बदलाव नियमानुसार किया है। इस बदलाव में कई तिथियों में गाड़ियों के परिचालन को रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री बदले हुए शैड्यूल के साथ ही अपनी यात्रा करें।
जानें कौन सी ट्रेनें कब-कब हैं रद्द
- 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 04, 07 एवं 10 जून, 2021 को रद्द रहेगा
- 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 08 एवं 10 जून, 2021 को रद्द रहेगा
- 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 एवं 09 जून, 2021 को रद्द रहेगा
- 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 एवं 11 जून, 2021 को रद्द रहेगा
- 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 जून, 2021 रद्द रहेगा
- 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जून, 2021 रद्द रहेगा
यह भी पढ़ें…
- यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है 12वीं की परीक्षा
- वैक्सीनेशन कराएं और कोरोना से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें
- Recycle Man Of India ने पीपीई फेश मास्क के वेस्टेज से बनाई ईंट
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…