मुंबई सेंट्रल, उधना, राजकोट से चलायी जा रही 8 स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा
KC NEWS। हाजीपुर
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु मुंबई सेंट्रल, उधना, राजकोट से दानापुर, समस्तीपुर एवं भागलपुर के बीच वर्तमान में चलाई जा रहीं 08 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं एवं यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 पोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत् ही रहेगा।
जानें किन ट्रेनों के फेरों में की गई है वृद्धी
- 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.05.2021 को किया जाएगा
- 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.06.2021 को किया जाएगा
- 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 03, 05 एवं 07 जून को किया जाएगा
- 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03, 05, 07 एवं 09 जून को किया जाएगा
वैक्सीनेशन कराएं और कोरोना से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें
- 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 04.06.2021 को किया जाएगा
- 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 07.06.2021 को किया जाएगा
- 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.06.2021 को किया जाएगा
- 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05.06.2021 को किया जाएगा
यह भी पढ़ें…
- यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द, जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है 12वीं की परीक्षा
- अनदेखी का ओवरलोड : बगैर सप्लाई बेकार खड़े खंभे कभी भी दे सकते हैं दगा
- Recycle Man Of India ने पीपीई फेश मास्क के वेस्टेज से बनाई ईंट
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…