कोविड-19 : सरकारी अस्पतालों में 01 जून से 18+ को दी जाएगी वैक्सीन
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
KC NEWS। कोविड-19 से बचाव को लेकर 01 जून 2021 से 18+ के लोगों को वैक्सीन दिए जाने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सूबे के सभी सरकारी अस्पतालों में इसकी तैयारी मुक्कमल कर ली गई है। देवरिया डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोविड टीकाकरण प्रोग्राम के तहत जनपद में 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों के लिए और 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के छोटे बच्चों के माता-पिता की सुरक्षा हेतु अभिभावक स्पेशल सत्र स्थापित की गई है। सीएमओ को कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम ने बताया कि सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि वे जनपद में प्रतिदिन कम से कम 02 अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित कराएं। प्रत्येक अभिभावक स्पेशल सीवीसी में प्रत्येक दिन 100 उपयुक्त अभिभावकों का कोविड टीकाकरण किया जाए। कोविन पोर्टल पर 12 वर्ष से कम आयु के माता-पिता अपना ऑनलाइन पंजीकरण अभिभावक स्पेशल सत्रों के लिए कराकर निर्धारित तिथि/सत्र पर टीकाकरण कराने के लिए पहुंचेंगे।
टीकाकरण के समय अभिभावक को अपने बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण (आधार कार्ड /जन्म प्रमाण-पत्र/स्कूल आईईडी कार्ड) पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक सत्र के प्रवेश द्वार पर एक गार्ड या सुरक्षाकर्मी प्रमाण-पत्र का सत्यापन करने के बाद ही उन्हें प्रवेश करने देंगे। ऐसे अभिभावक या अन्य लाभार्थी जो 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उनको प्रवेश द्वार से वापस लौटा दिया जाए।
यह भी पढ़ें…
- वैक्सीनेशन कराएं और कोरोना से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें
- यूपी : प्रदेश के 6 और जनपद मुक्त, अब प्रदेश के 14 जनपदों में ही कोरोना कर्फ्यू
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…