कोविड-19 : जनपद में 18+ के लोगों का वैक्सिनेशन शुरू, डीएम ने लिया जायजा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
KC NEWS। देवरिया
कोविड-19 से बचाव को लेकर 01 जून 2021 से 18+ के लोगों का वैक्सिनेशन शुरू हो गया है। डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी श्रीपति मिश्र ने दल बल के साथ वैक्सिनेशन सेंटरों का जायजा लिया। डीएम ने नगर में स्थापित 3 वैक्सीनेशन सेन्टरों से इसकी शुरुआत की। इसके बाद भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत जसुई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, भाटपाररानी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं खामपार में निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक विद्यालय का भी जायजा लिया।
जिला चिकित्सालय में इमरजेन्सी के निकट, दीवानी न्यायालय में स्थापित और मीडिया के लिये नागरी प्रचारिणी सभा में बानाए गए विशेष वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य जुडे कर्मियों को सुचारू रुप से लोगों का वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करें, यह ध्यान रहे कि वैक्सीन का वेस्टेज कदापि न हो। इस दौरान टीका लगावाने पहुंचे लोगों से अपील करते हुए कहा कि खुद भी टीका लगवाये और दूसरे को प्रेरित करें, क्योंकि कोरोना से वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम बचाव है।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…