July 2, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP : हाइजीनिक किट देकर सम्मानित की गईं 130 आंगनबाड़ी सेविकाएं


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

काेरोना महामारी में अपनी महत्वपूर्ण निभा रहीं 130 आंगनबाड़ी सेविकाओं को हाइजीनिक किट देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान सीडीओ  जीएन शिव शरणप्पा ने बुधवार को टाउनहाल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिया। मौके पर सीडीओ ने सभी का हौसला आफजाई किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस महामारी में जिस तरह से सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाई है, वह काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा जनपद देवरिया में कोरोना संक्रमण में कुछ कमी आई है, लेकिन आपकी जिम्मेदारी अभी कम नहीं हुई है। पूरा जिला प्रशासन जनपद में चल रहे वैक्सिनेशन को पूरी रफ्तार देने में लगा है। ऐसे समय में आपकी भूमिका बहुत और भी  महत्वपूर्ण हैं। हमें विश्वास है कि आप सभी समाज में लोगों को प्रेरित कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएंगी।

150 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगी फर्स्ट रिस्पांडर की ट्रेनिंग : अखिलेंद्र शाही

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेंद्र शाही ने कहा कि जून माह में ही 150 आंगनबाड़ी सेविकाओं को फर्स्ट रिस्पांडर की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में आप सभी लोगों की मदद कर पाएंगी। 3 दिन की इस ट्रेनिंग का पूरा खर्च इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उठाएगी। ट्रेनिंग समाप्त होने पर सभी को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अच्छा कार्य करने वाली 11 आंगनबाड़ी सेविकाओं का नाम राज्यपाल पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा। मौके पर सीडीपीओ देवरिया अजय कुमार नायक, सीडीपीओ भलुअनी रिचा पांडे एवं प्रभारी सीडीपीओ पथरदेवा सुषमा दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!