July 1, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP : कोविड गाइडलाइन का पालन कराने सड़क पर उतरा प्रशासन


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

मास्क लगांए,  बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकले। कोविड-19 लाइन का पालन करें, क्योंकि बचाव ही कोराेना महामारी जैसी बीमारी का बचाव ही सर्वोतम उपाय है, इसलिए सतर्क रहे और सावधानी बरतें। यूपी के जनपद देवरिया में आंशिक काेराेना कर्फ्यू में मिली ढील के बाद  बुधवार को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन का अमला दल-बल के साथ शहर की सड़कों पर उतरा।

एडीएम प्रशासन कुवर पंकज और एडीशनल एसपी राजेश सोनकर ने पैदल भ्रमण किया। अफसरों का दल बाजार की सड़कों और खुली दुकानें और मॉल में दस्तक दिया, जहां एडीएम प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने की अपील करते नजर आए। इस दौरान एडीएम प्रशासन ने बगैर मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क लगाने की नसीहत भी दी और हिदायत भी।

एडीएम ने कहा कि अपने और अपनाें का ख्याल रखें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित करें, यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगो से कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करें, क्योकि बचाव ही इस बीमारी से सर्वोत्तम उपाय है। मास्क जरूर लगाएं। अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। इस बीमारी से सतर्क रहे, सावधानी और सतर्कता दोनों बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें...

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!