UP : कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में शॉपिंग मॉल सीज, मामला दर्ज
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
यूपी के जनपद देवरिया में जिला प्रशासन ने कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने शहर के हनुमान मंदिर रोड स्थित एसएस मॉल को सीज कर मामला दर्ज किया है।
खबर है कि गुरुवार को कोविड गाइडलाइन का का पालन कराने के लिए सदर एसडीएम सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी दल-बल के साथ शहर में भ्रमणशील थे। प्रशासनिक अमला हनुमान मन्दिर रोड से गुजर रहा था। इस दौरान एसएस मॉल को खुला पाया। निरीक्षण करने पर मॉल में करीब 150 व्यक्ति खरीददारी कर रहे थे। शॉपिंग मॉल के लगभग 40 कर्मचारी कार्य कर रहे थे।
एसडीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में शापिंग माल पूर्णतः बंद रहने के आदेश जारी हैं। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के संबन्ध में जब शॉपिंग मॉल के मैनेजर मनोज पाण्डेय से पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दिया। एसडीएम ने बताया कि उक्त मॉल को सीज कर, मॉल के मैनेजर मनोज पाण्डेय, कर्मचारीगण अनिल कुमार व राघवेन्द्र सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा 40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी कोतवाली सदर में मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े…यूपी : कोरोना संक्रमण का पारा अभी लुढ़का नहीं कि सियासी पारा चढ़ने लगा
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…