July 2, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : कोरोना महामारी से निपटने के लिए जैसी व्यवस्था होनी चाहिए, वह नहीं है : तेज प्रताप


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • राजद नेता  व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

बिहार के समस्तीपुर से खबर है कि राजद नेता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को समस्तीपुर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में वह इमरजेंसी, शिशु वार्ड, महिला वार्ड और कोविड वार्ड के व्यवस्थाओं से वाकिब हुए।

मीडिया से रूबरू तेज प्रताप ने कहा कि कोरोना संकट काल में इस महामारी से निपटने क लिए जैसी व्यवस्था होनी चाहिए, वह नहीं है। अभी हालात के मुताबिक बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी चरमाराई हुई है। इसके लिए नीतीश सरकार जिम्म्दार है। अस्पताल के चारों तरफ गंदगी है। इस दैरान वह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार सिंह से भी मिले ओर अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन, दवा, एंबुलेंस, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी आदि की जानकारी ली। डिकेटेड कोविड आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

मौके पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, महुआ विधायक मुकेश रौशन, स्थानीय विधायक के मीडिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव मौजूद थे। इससे पहले हसनपुर जाने के क्रम में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक और छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का जितवारपुर चौक पर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें…UP : फिरोजाबाद के कोविड अस्पताल में पीपीई किट में डांस कर तनाव दूर कर रहे डॉक्टर्स व स्टॉफ

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!