October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP : विधायक ने डीएम से की गौरीबाजार एमओआईसी के खिलाफ नोटिस जारी करने की सिफारिश


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के औचक निरीक्षण में खुली गौरीबाजार सीएचसी की पोल

KC NEWS। देवरिया

सदर विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के औचक निरीक्षण में खुली जनपद के गौरीबाजार सरकारी अस्पताल की पोल। विधायक शनिवार को दिन के 11 बजे जब अस्पताल जब पहुंचे तो वहां न तो एमओआईसी मिले और न ही वहां 45 वर्ष के ऊपर के लोगों कोविड-19 का टीका लग रहा था। इससे नाराज विधायक ने डीएम और सीएमओ को इसकी जानकारी दी और एमओआईसी के खिलाफ नोटिस जारी करने की सिफारिश की।

विधायक ने गौरीबाजार अस्पताल में 18+ के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था तत्काल शुरू कराने को कहा। साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए अलर्ट पर रहने को कहा। कहा कि सरकार की मंशा के विपरीत किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। यदि कोई भी गड़बड़ी होगी, आप सभी अच्छी तरह से समझ लें कि कार्रवाई होगी, चाहे व छोटा कर्मचारी हो या बड़ा।

विधायक ने अस्पताल के बाउंड्रीवाल का निर्माण जल्द कराने को लेकर डीएम से वार्ता की और रात में अस्पताल पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रोज लगाने को लेरकर थानाध्यक्ष गौरीबाजार को निर्देश दिया। ताकि रात में अराजक तत्व अस्पताल में कोई शरारत न कर पाएं। विधायक के साथ पथरहट ग्राम प्रधान दीपक सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सैनी, शैलेश सिंह, मंडल महामंत्री आदित्य सिंह, डीसीएफ अध्यक्ष डॉ. कामेश्वर सिंह, नागेंद्र सिंह, राम अवतार जायसवाल, द्वारिकाधीश राय, भोलू राय सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ेयूपी : कोरोना संक्रमण का पारा अभी लुढ़का नहीं कि सियासी पारा चढ़ने लगा

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!