November 21, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अपनों को खोने वाले परिवारों के दुःख-सुख में पार्टी सदैव खड़ी रहेगी : अनुप्रिया पटेल


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दुनिया भर की मानव जाति को एक गंभीर संकट के दौर से गुजरना पड़ा है। इस कठिन दौर का सामना अपना दल (एस) को भी करना पड़ा है। पार्टी ने अपने कई निष्ठावान कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को खो दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में हम सब से दूर हुए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ पार्टी की पूरी संवेदना है। अपनों को खोने वाले परिवारों के दुःख-सुख में पार्टी सदैव खड़ी रहेगी।

पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक संकट से बचने के लिए अवश्य सावधानी व टीकाकरण ही मूल उपाय है। वह कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अपना दल (एस) के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं सहित देश-दुनिया में अपनी जान गवांने वाले कोरोना योद्धाओं की याद में सोमवार को पार्टी की तरफ से आयोजित वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रही थीं।

दिवंगत पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की दीं श्रद्धांजलि 

इससे पहले उन्होंने पार्टी के दिवंगत हुए राष्ट्रीय महासचिव एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव सुखलाल गंगवार, व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव रविन्द्र सिंह पटेल, गोरखपुर के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पटेल सहित अन्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

पंचायत चुनाव की पार्टी माइक्रो स्तर पर समीक्षा करेगी

उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की पार्टी माइक्रो स्तर पर समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाएगी। कहा कि पार्टी कुछ सीटों पर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी। इस बाबत उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आवश्यक तैयारी करने को कहा। साथ ही उन्होंने बहुजन नायक पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज एवं पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने हेतु आवश्यक तैयारी पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जमुना प्रसाद सरोज, युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक डॉ. लीना तिवारी, विधायक राजकुमार पाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंशतप्रतिशत कोरोना वैक्सिनेशन कराइए और पाइए 10 लाख रुपए का इनाम

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!