November 23, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

चिंतन-मंथन का दौर शुरू, दिल्ली में चला सियासी मुलाकातों का दौर


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के यूपी दौरे के बाद सत्ताधारी भाजपा के गलियारे में बढ़ी हलचल के साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है। चिंतन-मंथन का दौर शुरू हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सियासी मुलाकातों का दौर चला। गृह मंत्री अमित शाह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद की हुई मुलाकात की खबर सुर्खियों में रही। इन मुलाकातों की वजहें जो भी हों, पर यह तो साफ हो चुका है कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। एक ही दिन में अलग-अलग टाइम पर चला यह मुलाकात का दौर सामान्य तो नहीं हो सकता है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात की संज्ञा दी जा रही है।

चर्चा है कि बीएल संतोष के रिपोर्ट के बाद दिल्ली में चिंतन-मंथन का दौर शुरू है, क्योंकि पूरी तैयारी व ताकत के बावजूद बंगाल में मिली हार और व यूपी में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने से चिंतित भाजपा के रणनीतिकारों की नजर अब उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। रणनीतिकार कोविड-19 के 2nd वेब में संक्रमण के व्यापक फैलाव से बिगड़े हालात के बाद जनता के बीच सरकार और पार्टी की हुई छिछालेदर की खाई को पाटने, लोगों की और एनडीए घटक दलों की नाराजगी को दूर करने के उपायों का मंत्र ढूंढने में लगे हैं।

गुरुवार को राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश के बाद जहां मौसम में कुछ नरमी महसुस की गई, वहीं राजनीति का पारा पूरे दिन चढ़ता रहा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्‌वीट “उत्तर प्रदेश का ठहरा रथ भला कैसे हो गतिमान, पहिया धंसा है यूपी में पर दिल्ली के हाथ लगाम”…सपा प्रमुख के इस तंज पर सियासी बहस चल ही रही थी कि अचानक दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की खबर सुर्खियों में आ गई।

राजनीति
दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह से वार्ता करतीं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल।

यह भी खबर चर्चे में आ गई कि योगी के निकलते ही अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह से मिलने पहुंची। चर्चा है कि अमित शाह ने अपना दल की नेता से यूपी सरकार के कामकाज पर चर्चा की, इस दौरान कई गंभीर मुद्दों पर वार्ता हुई। इसी वार्ता के क्रम में अपना दल की नेता ने  गृह मंत्री से उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा जताई गईं आपत्तियों को भी उनके संज्ञान में लाया और उस प्रभावी कार्यवाही का अनुरोध किया है। यह भी चर्चा है कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से भी गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की और वार्ता की।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!