दस्तक कार्यक्रम के जरिए प्रदेश से संक्रामक रोगों का होगा खात्मा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
देवरिया डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों को शपथ दिलाकर की अभियान की शुरुआत
UP : दस्तक कार्यक्रम के जरिए प्रदेश से संक्रामक रोगों का खात्मा होगा। राज्य में दिमागी, बुखार, कोरोना सहित अन्य संक्रामक रोगों के खत्मे को लेकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ प्रदेश में दस्तक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। इसके तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी है, शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करना है, साबुन से हाथ धोना है, घर के बाहर हमेशा मुंह व नाक को मास्क से ढंकना है और दो गज कर दूरी बनाए रखना है।
देवरिया : संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों को शपथ दिलाते डीएम आशुतोष निरंजन।
जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
यह भी मैसेज दिया जाएगा कि लोग यह संकल्प लें कि गांव या अपने आस-पास यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेगें। किसी को बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ हो या कोई व्यक्ति कोविड प्रभावित क्षेत्र से आया हो या किसी कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति से मिल कर आया हो तो इसकी जानकारी वह तत्काल गांव की आशा को देंगे। कोविड प्रभावित व्यक्तियों या उनके लिए कार्य कर रहे किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगें। हम सभी मिलकर दिमागी, बुखार एवं कोविड 19 एवं अन्य संक्रामक रोगों को हराने में बढ़-चढ़ कर भाग लेगें। देवरिया डीएम आशुतोष निरंजन ने गुरुवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक कार्यक्रम के तहत लोगों को शपथ दिलाकर अभियान की शुरुआत किया और जागरुकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
हर एक नागरिक व बच्चे स्वस्थ रहें, इसलिए हम सभी दें अपना योगदान : डीएम
डीएम ने कहा कि दिमागी बुखार और कोविड 19 को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर हर संभव प्रयास करना होगा। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील अभियान है, इसमें किसी भी प्रकार की चूक जेई/एईएस सहित अनेक संक्रामक रोगों को बढ़ावा देंगी, इसलिए सभी का प्रयास हो कि इस अभियान को सही व वास्तविक रुप से क्रियान्वित किण् जाने में अपना योगदान देगें। ताकि जनपद का हर एक नागरिक और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ रहें। यह अभियान 25 जुलाई तक चलेगा, इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा घरों तक जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, विनोद तिवारी, अखिलेन्द्र शाही सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…
जनपद के 16 जनसेवा केंद्रों की आईडी रद्द
एनएच-28 के गड्ढों को पाटने में जुटा आरईएस
ठीक कराई जाएंगी क्षेत्र की खराब सड़कें : सदर विधायक
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…