July 2, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बड़ौदा हाउस के बाहर दो साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं ने धरना देकर बुलंद की आवाज

असिस्टेंट रेलवे लोको पॉयलट का एक्जॉम पास करने वाले अभ्यर्थियों ने बोला हल्ला, 16 जुलाई तक शुरू करने का मिला आश्वासन

असिस्टेंट रेलवे लोको पॉयलट की बहाली को लेकर सफल अभ्यार्थियों ने युवा हल्ला बोल के नेतृत्व में गुरुवार को नई दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस के बाहर धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। ये अभ्यर्थी पिछले दो साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। धरने में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा और पंजाब के सैकड़ों छात्र शामिल हुए। कड़ी धूप एवं उमस के बावजूद अभ्यर्थी कई घंटे तक धरने पर डटे रहे। बाद में अधिकारियों ने 16 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद  धरना समाप्त हुआ। खबर है कि ये सभी सफल अस्सिटेंट लोको पायलट पहली बार दिल्ली नहीं आए हैं। पिछले दो साल में ये तीसरी बार वे धरने पर बैठने को विवश हुए। इनकी मांग है कि तीसरी लहर से पहले किसी भी हाल में इन्हें नौकरों मिलनी चाहिए।
युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रजत यादव ने कहा कि एक तरफ जहां दूसरी भर्तियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया चल रही है, वहीं उत्तरी रेलवे बहाने बना रही है। कोरोना का बहाना देकर सरकार ने ट्रेनिंग सेंटर को बंद कर रखा है। ये ALP अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है।
राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राकेश पाल जो खुद रेलवे परीक्षाओं के अभ्यर्थी हैं इन्होंने कहा कि ट्रेनिंग की प्रक्रिया रोकने का कोई जायज़ कारण नहीं है। अभ्यर्थियों का परिवार और वे खुद अब जॉइनिंग का इंतज़ार करने की स्थिति में नहीं हैं। सरकार को इसमें त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
मुख्य प्रवक्ता ऋषव रंजन ने आंदोलित युवाओं के समर्थन में कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी कोरोना काल मे सेंट्रल विस्टा बनवा सकते हैं तो युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दे सकते? रेलवे अधिकारी गृह मंत्रालय पर जिम्मेवारी डाल देते हैं और अभ्यर्थी दर दर की ठोकर खाते रहता है।
यह भी पढ़ें…

दस्तक कार्यक्रम के जरिए प्रदेश से संक्रामक रोगों का होगा खात्मा
जनपद के 16 जनसेवा केंद्रों की आईडी रद्द
एनएच-28 के गड्ढों को पाटने में जुटा आरईएस

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!