अपना दल (एस) ने‘स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनाई डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
यूपी : अपना दल (एस) ने लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में सादगी पूर्वक पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 72वीं जयंती ‘स्वाभिमान दिवस’ के रूप में मनाई। लखनऊ कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने, वंचितों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष करने के साथ ही सड़क से संसद तक आवाज उठाने का संकल्प लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ‘बंद मुट्ठी’ की तरह एकजुट होकर डॉ. सोनेलाल के विचारों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि अभी हमें बहुत आगे जाना है।
उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे अपना दल (एस) परिवार के लिए बहुत ही भावनात्मक है। डॉ. सोनेलाल पटेल ने अपना पूरा जीवन शोषित, पिछड़ों, किसानों, कमेरों के हक, सम्मान के नाम पर समर्पित किया और उनके अधिकार के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। आज उनकी यशकाया हमारे बीच नहीं है, लेकिन एक विचार के रूप में वह हमें व हमारी पार्टी को सदा प्रेरित करते रहेंगे।
गैर बराबरी समाप्त करने के लिए निरंतर संघर्ष की जरूरत
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए लंबा समय हो गया है और इस देश की आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र को कायम करने के लिए जिस संघर्ष की शुरुआत हमारे महापुरुषों ने की, जिनमें से एक हमारे यश:कायी डॉ. सोनेलाल पटेल भी रहे। आज उस सपने को पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है। पिछड़े और वंचित तबके की हिस्सेदारी शासन-प्रशासन में तो होती जा रही है, लेकिन अभी भी गैर-बराबरी की खाई बहुत अधिक है और उसे दूर करने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना बाकी है।
ओबीसी मंत्रालय का हो गठन
उन्होंने कहा कि हमने पिछड़ों की समस्याओं के निदान के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की तर्ज पर अन्य पिछड़ा वर्ग मंत्रालय के गठन की मांग की है और इस मांग को लगातार अपनी सभाओं में उठा रही हूं।
लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी के नाम पर राष्ट्रीय मेमोरियल का हो निर्माण
कहा कि अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के नाम पर दिल्ली में राष्ट्रीय मेमोरियल का निर्माण किया जाए। इस बाबत हमने संसद में 1, औरंगजेब रोड को अधिग्रहित करके लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के नाम पर राष्ट्रीय मेमोरियल का निर्माण और सरदार पटेल की समाधि दिल्ली में बनाने की मांग की है।
ठीक से लागू हों स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें
पूर्वमंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निदान के लिए अपना दल (एस) लगातार लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद में आवाज उठा रहा है। किसानों के बेहतर जीवन के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को ठीक से लागू करना चाहिए। ताकि उन्हें फसल का वाजिब कीमत मिल सके और उनका जीवन बेहतर हो सके।
वंचित जातियों के महापुरुषों को मिले भारत रत्न
पूर्वमंत्री ने कहा कि हमने संसद में बाबा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्री बाई फुले को भारत रत्न दिए जाने की मांग की, माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय महिला साक्षरता दिवस घोषित करने की मांग की। इसके अलावा समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े निषाद, कोल, बियार, डोम समाज के लोगों की समस्याओं को संसद में प्रमुखता से उठाया। इसके अलावा आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बार-बार हो रहे बदलाव को संसद में प्रमुखता से उठा रही हूं। चाहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का सामान्य से ज्यादा कट ऑफ हो अथवा 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला हो या मेडिकल में आरक्षण का मामला। इन सभी महत्वपूर्ण विषयों पर हमने अपना दल (एस) की तरफ से बार-बार संसद में आवाज उठाई है।
कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 की तैयारियों में जुटने का आह्वान
कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने हर गांव में लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जवाहर पटेल, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजबली सिंह, विधायक राजकुमार पाल, राष्ट्रीय सचिव रामनिवास वर्मा, राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुन्नर प्रजापति, युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद गंगवार, किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव कौशल सिंह, बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, विधि मंच के प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्र सरकार कभी भी कर सकती है घोषणा
आगे की खबरों के लिए आप हमारेwebsite पर बने रहें…