July 2, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

युवक की हत्या कर बदमाशों ने शव को गांव के ही पोखर के पास लगाया ठिकाने


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

बिहार में एक युवक की हत्या कर बदमाशों ने उसके शव को गांव के ही पोखर के पास ठिकाने लगा दिया। मामला समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के धोबौलिया गांव से जुड़ा है। बताया जाता है कि युवक 3 दिन से लापता था। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो घर वालों ने हसनपुर थाने में युवक के लापता होने का सनहा दर्ज कराया था। इसी बीच गुरुवार को उसका शव गांव के पोखर के पास मिला। फिलहाल हत्या की वजह को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घरवालों ने साजिश के हत्या करने का आरोप लगाया है।

पोखर के पास शव मिलने की सूचना गांव में फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। भीड़ में घरवाले भी पहुंचे, जहां उन्होंने युवक की पहचान मिथलेश कुमार उर्फ लालू के रूप में की, जिसका उम्र 21 वर्ष बताया गया। युवक धोबौलिया गांव निवासी चंद्रशेखर राम का बेटा था और यह वहीं युवक था, जिसके लापता होने का सनहा घर वालों ने 3 दिन पहले हसनपुर थाने में दर्ज कराया था।

खबर है कि युवक का शव देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने हसनपुर-सखवा मार्ग जाम कर दिया और घंटों हंगामा किया। सूचना पर हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बिथान थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन दलबल लेकर इंस्पेक्टर जयकांत शाह के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को न्याय का भरोसा  देकर जाम समाप्त कराया। इंस्पेक्टर शाह ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर ने दावा किया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

error: Content is protected !!