“ऑपरेशन तमंचा” पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
- गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक की मुहिम “ऑपरेशन तमंचा” को अंजाम देने में जुटी पुलिस
यूपी : अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने की गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार की मुहिम “ऑपरेशन तमंचा” को अंजाम देने में यूपी के देवरिया जनपद की पुलिस जुट गई है। बुधवार को खुखुंदु पुलिस ने तमंचे के साथ मंगराइच गांव के रहने वाले हिमांशु तिवारी पुत्र स्व. अवधेश को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई, वहीं गुरुवार को बरहज पुलिस ने अमांव गांव के रहने वाले अजीत कुमार गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता को दबोचने में कामयाब हुई। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।
अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 11 आरोपियों को पुलिस ने उठाया, भेजा जेल
खुखुंदु थाना प्रभारी के मुताबिक वह अपने हमराहियों के साथ बुधवार को गश्त पर निकले थे, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पड़री बाजार में नाकेबंदी कर दी। इस दौरान हिमांशु तिवारी पुत्र स्व. अवधेश को पुलिस ने शक के आधार पर रोका और पूछताछ की। पुलिस ने जब उसकी तलासी ली तो उसके पास से एक अदद तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बरहज थाना प्रभारी के मुताबिक भी मुखबिर की सूचना पर करूअना चौराहे के पास पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई और वहां से अजीत कुमार गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता को गिरफ्तार किया। इसके पास से भी पुलिस ने एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है।