October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : तीन दिनों से लापता बच्ची की हत्या, झाड़ी में मिली लाश


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
  • बच्ची का दोनों हाथ रस्सी से बंधा था, पेट फटा हुआ था और लाश से दुर्गंध आ रही थी
  • फिलहाल पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की जता रही आशंका, घटना को लेकर लोगों में गुस्सा

बिहार में तीन दिनों से लापता मजदूर की एक नाबालिग बच्ची की हत्या कर लाश को झाड़ी में ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची का दोनों हाथ रस्सी से बंधा था, पेट फटा हुआ था और लाश से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। फिलहाल पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है। घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। खबर समस्तीपुर के वारिसनगर थाने की बताई जा रही है। खबर है कि शुक्रवार से बच्ची लापता थी। जब वह घर नहीं पहुंची तो घरवालों ने शनिवार को संबंधित थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इस बीच बच्ची की खोज में निकले मजदूर पिता सोमवार की दोपहर बहतवारा ठठुआ मुसहरी टोला स्थित खरहौरी पहुंचे, जहां पास में जमा पानी में बच्ची का चप्पल उपलाते हुए देखा और पास से दुर्गंध भी आ रही थी, अनहोनी की आशंका पर आगे बढ़ने पर बेटी की लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तहकीकात की तो बच्ची की लाश बरामद हुई।

मां को खाना खिलाकर घास लाने के लिए निकली थी बच्ची, पिता ने थाने में दिया था गुमशुदगी का आवेदन

बच्ची के मजदूर पिता ने बताया कि वह गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद वह घर आ गया और कुछ महीनों से घर पर ही मजदूरी करने लगा। एक बेटी की शादी दो अगस्त को तय थी, उसी की तैयारी में जुटे थे। इसी बीच यह घटना घट गई। बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे बेटी मां को खाना खिलाकर मवेशी के लिए घास लाने के लिए निकली। देर शाम तक उसके लौट कर नहीं आने पर शनिवार को थाने में उसकी गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था। बेटी के नहीं मिलने पर उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी क्रम में सोमवार की सुबह जब अपने स्वजनों के साथ बेटी को खोज रहे थे, तो उक्त जगह पर पानी में उपलाता उसका चप्पल मिला। वहां से दुर्गंध भी आ रही थी। आगे बढ़ने पर पुत्री का शव देखा। तब इसकी सूचना थाने को दी।

पुलिस घटना की हर एंगल से कर रही है तहकीकात : प्रभारी थानाध्यक्ष

प्रभारी थानाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतक बच्ची का दोनों हाथ रस्सी से बंधा था। पेट फटा हुआ था और लाश से दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि आशंका है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करने पश्चात उसकी हत्या अन्यत्र कर लाश को झाड़ी में फेंककर ठिकाने लगाया है। फिलहाल गुमशुदगी के मामले की धारा को 363, 368 ए में तब्दील कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। पुलिस घटना की तहकीकात हर एंगल से भी कर रही है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारेwebsite पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!