बड़ी खबर : आंगनबाड़ी केंद्र में दवा पीने से 8 बच्चे बेहोश
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
बिहार से एक और बड़ी खबर है। खबर समस्तीपुर जिले की है। यहां एक आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा पीने के बाद 8 बच्चे बेहोश हो गए, और उनकी जुबान यानी जीभ में काले निशान पड़ गए हैं। सभी बेहोश बच्चों को समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बच्चों का इलाज कर रहे डॉ. संतोष झा ने बताया कि बच्चों का इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं, बच्चे होश में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें…बिहार से बड़ी खबर : बागमती नदी में नाव हादसा, नदी से निकाली गई 4 लाश

बताया जाता है कि समस्तीपुर के खानपुर ब्लॉक के सिरो पट्टी गांव में शनिवार को अपने निर्धारित समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खुला। जहां एक-एक कर 8 बच्चों को फोलिक एसिड सिरफ का डोज पिलाया गया। खबर है कि दवा पीने के बाद एक-एक कर बच्चों को उल्टी होने लगी और वे बेहोश होने लगे। यह देखने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। इस घटना की सूचना बच्चों के परिवार को मिली और वे फौरन आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गए। परिवार के लोग अपने-अपने बच्चों को लेकर पास के सरकारी अस्पताल ले गए और संबंधित थाने को घटना की सूचना दी। यहां इलाज न हो पाने की स्थिति में लोगों ने जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सभी बच्चों को समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाल शुरू हुआ।
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…