November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

केंद्र सरकार ने आरक्षण को लेकर दिया बड़ा तोहफा


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मेडिकल/डेंटल कोर्स में ओबीसी के लिए 27 फीसदी और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी ग्रेजुएट और पीजी कोर्स में आरक्षण देने की घोषणा की है।  यह जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पीएम मोदी ने इस लंबित मुद्दे के प्रभावी समाधान का निर्देश मंत्रालयों को दिया है ।  बयान में कहा गया है कि इस निर्णय से एमबीबीएस में लगभग 1,500 ओबीसी छात्रों एवं पीजी में 2,500 ओबीसी छात्रों तथा एमबीबीएस में लगभग 550 आर्थिक रूप से पिछड़े और पीजी में लगभग 1,000 ईडब्ल्यूएस छात्रों को लाभ मिलेगा।  यह आरक्षण इसी सत्र से लागू होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मोदी सरकार पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग दोनों को ही उचित आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी प्रतिबद्धता के कारण यह आरक्षण दिये जाने की घोषणा हुई है।  सरकार के इस फैसले के बाद देशभर के ओबीसी छात्र अब किसी भी राज्य में आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

बता दें कि इस मामले में बुधवार को कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद गणेश सिंह, सांसद सकलदीप राजभर, सांसद जय प्रकाश निषाद, सांसद सुरेंद्र नागर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन सौंपा था।

संसद से सड़क तक कई बार आवाज उठा चुकी थीं अनुप्रिया पटेल

अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि इस गंभीर मामले को अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लोकसभा से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में कई बार उठा चुकी थीं। पिछले दिनों पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी अनुप्रिया पटेल ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।

पीएम के प्रति जताया आभार

अनुप्रिया पटेल ने नीट में ओबीसी के लिए आल इंडिया कोटा लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग के होनहारों की इस ज्वलंत समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने व्यक्तिगत तौर पर पहल की है। इस सराहनीय पहल के लिए अपना दल एस की तरफ से प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार। बलिया से भाजपा के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, सांसद जयप्रकाश निषाद व सांसद सुरेंद्र नागर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है।

ये भी पढ़े : https://khabarichiraiya.com/the-government-for-the-selection-of-panchayat-assistant-accountant-cum-data-entry-operator/

error: Content is protected !!