जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने भारी तबाही
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना से भारी नुकसान हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, 12 लोग घायल हुए हैं और 19 लोग अब भी लापता हैं। बादल फटने से सबसे ज्यादा तबाही किदाचन तहसील के होंजर गांव में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां गांव का नाम मिटा दिया गया है। पूरे गांव में मलबा फैला हुआ है। इलाके में लोगों का पता लगाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।
मनोज सिन्हा ने कहा
केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस आपदा पर दुख जताया है। सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि वह इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उपराज्यपाल ने कहा, ‘यह बेहद दुखद घटना है। इस प्राकृतिक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। हम आपदा से प्रभावित सभी लोगों के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
It is a very sad incident. Seven persons have been killed in the incident, and those critical are under medical treatment. We will make all efforts to rehabilitate those affected due to this natural disaster: Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha on Kishtwar cloudburst pic.twitter.com/2aRZ3gWu9d
— ANI (@ANI) July 29, 2021