November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

लंबे समय के बाद संसद पहुंचे लालू यादव


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

लालू यादव आज लंबे समय के बाद संसद भवन परिसर पहुंचे। राजद सुप्रीमो यहां कोरोना की वैक्सीन लेने आए थे। वैक्सीन लेने के बाद लालू यादव ने मीडिया से भी बात की और केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा बता दें कि लालू यादव इन दिनों जमानत पर बाहर हैं और उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर उनका इलाज चल रहा है।

बिहार विधानसभा में पिछले सत्र के दौरान विधायकों पर हमले के मामले में लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार को घेर लिया। उन्होंने कहा कि यह क्रूर है और इसका विरोध किया जाना चाहिए। वहीं पटना लौटने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि वह डेढ़ महीने बाद पटना लौट सकते हैं. जाति जनगणना के सवाल पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि ऐसा होगा. इसके लिए हमने काफी संघर्ष किया है और इसे कोई नहीं रोक सकता। लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब सब कुछ पटरी पर लाने में सालों लग सकते हैं।

संसद परिसर के बाहर पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव उनसे बहुत आगे निकल गए हैं और किसी को बना देने से नेता नहीं बन जाता। राजद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान वह जेल में थे, उस समय तेजस्वी की सभा में भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन हमारे द्वारा बनाई गई सरकार को साजिश से नहीं बनने दिया गया।

error: Content is protected !!