संसद में आज भी हंगामे की आशंका, जासूसी कांड पर एकजुट विपक्ष
नई दिल्ली : विपक्ष के रुख को देखते हुए संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रहने की संभावना है I पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग के लिए विपक्षी दलों ने अब तक सदन की कार्यवाही की अनुमति नहीं दी है। पेगासस मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए आज राज्यसभा में विपक्षी दलों के नेता बैठक करेंगे।
विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार चर्चा के लिए राजी नहीं हो जाती, संसद का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है I वहीं, लोकसभा में दो और राज्यसभा में एक बिल पास कर सरकार ने साफ संदेश दिया है कि उसे विपक्ष के दबाव की परवाह नहीं है I
कांग्रेस के लोकसभा सांसद आज सुबह 10.30 बजे कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बैठक करेंगे. कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है जिसमें प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की उपस्थिति में पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई है I
Monsoon session | Congress Lok Sabha MPs to meet at Congress Parliamentary Party office at 1030 hours today pic.twitter.com/kdCXlPcGMi
— ANI (@ANI) July 29, 2021
हंगामे के बीच विधेयक पारित
विपक्ष के हंगामे को अनसुना करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अनुपूरक मांगों के साथ विनियोग विधेयक और दिवालिया कानून में संशोधन से जुड़े विधेयक पारित करा लिए। आज भी सरकार का पूरा ध्यान बीलों को पास कराने पर ही होगा।