भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, जापान को चटाई धूल
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के नॉक आउट दौर में एंट्री कर ली है । ग्रुप ए के अपने अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान जापान को 5-3 के अंतर से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अब तक भारतीय टीम ने सिर्फ एक हार टीम का सामना किया है।
टोक्यो ओलंपिक में आठवां दिन भी भारत के लिए शानदार रहा। लवलीना बोरगेहेन ने मुक्केबाजी में पहला पदक पक्का किया। उन्होंने महिलाओं की बॉक्सिंग की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। बैडमिंटन में पीवी सिंधु भी सेमीफाइनल में पहुंचीं। महिला हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 1-0 से शिकस्त दी।
हालांकि तीरंदाजी में दीपिका कुमारी को क्वार्टर फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। धावक अविनाश साबले तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए, जबकि निशानेबाज मनु भाकर और राही सरनोबत महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। बॉक्सर सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं।
क्वार्टर फाइनल में कौन देगा भारत को चुनौती?
क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला ग्रुप बी में तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम के साथ होना है। ग्रुप बी में बेल्जियम टॉप पर है और बाकी स्थानों के लिए अभी जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन और नीदरलैंड के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। अंतिम मैच में हार जीत के फैसले के बाद ही भारत के प्रतिद्वंतदी का पता चल सकेगा।
ये भी पढ़े : https://khabarichiraiya.com/supreme-court-takes-cognizance-of-the-suspicious-death-of-the-judge/