भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 41 सालों में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास रच दिया है । 41 साल में पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है । भारतीय महिला टीम ने अपने ग्रुप स्टेज में 2 मैच जीते थे, जबकि 3 में उसे हार मिली थी । लेकिन इसके बाद भी महिला टीम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हुआ ।
दरअल भारत की किस्मत ब्रिटेन आयरलैंड के परिणाम पर टिकी थी । जैसे ही ब्रिटेन जीता, भारत अंतिम 8 में पहुंच गया । पूल ए में भारतीय टीम 5 मैचों में 2 जीत और 6 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रही और क्वालिफाई करने वाली आखिरी टीम बनी ।
क्वार्टर फाइनल मैच में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मैच
भारतीय टीम सोमवार को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। क्वार्टर फाइनल के अन्य मैच नीदरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, स्पेन बनाम ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी बनाम अर्जेंटीना होगा। भारत ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को हराया। इसके बाद मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने मैच की शुरुआत बहुत अच्छी की, लेकिन हमने दक्षिण अफ्रीका को डीफेंड करते हुए बहुत अधिक जगह दी। हम अपने आक्रामक खेल में अच्छे थे। हमने मौके बनाए। हमने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किए। इसलिए मैं इससे खुश हूं।’
Women #Hockey :
India will take on 3 time Olympic Champions Australia in QF on 2nd Aug. #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/hEX1staB5k— India_AllSports (@India_AllSports) July 31, 2021