October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गृहमंत्री अमित शाह, मिर्जापुर, वाराणसी के दौरे पर आज

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर । आधिकारिक जानकारी अनुसार गृह मंत्री रविवार को विशेष विमान से सुबह पौने 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और राज्‍य सरकार के हेलीकॉप्टर से वह पिपरसंड में ‘स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस’ की आधारशिला रखने जाएंगे और वहां एक समारोह को संबोधित करेंगे।

3 बजे विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे

गृह मंत्री एक बजकर 35 मिनट पर पिपरसंड से हेलीकॉप्टर द्वारा मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार वह अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर वह मिर्जापुर पहुंचेंगे और दोपहर बाद तीन बजे विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे।

इसके बाद चार बजकर 37 मिनट तक उनका कार्यक्रम मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना के शिलान्यास और रोपवे सहित अन्‍य विकास योजनाओं के लोकार्पण संबंधी कार्यक्रम के लिए आरक्षित किया गया है। चार बजकर 40 मिनट पर वह वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे और पांच बजकर 10 मिनट पर वाराणसी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मिर्जापुर नगर क्षेत्र से भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया था कि गृह मंत्री अमित शाह एक अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे तथा इसके उपरांत नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़े : https://khabarichiraiya.com/cm-yogi-adityanath-gave-assistance-of-%e2%82%b9-10-lakh-each-to-the-families-of-journalists-who-died-from-corona/

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!