BCCI ने ICC को लिखा पत्र, कहा-Kashmir Premier League का आयोजन नहीं होना चाहिए
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) के नाम से आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत 6 अगस्त से होनी है, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC का दरवाजा खटखटाया है। BCCI ने ICC को कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर पत्र लिखा है। BCCI ने ICC से छह अगस्त से शुरू होने वाले पाकिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) को मान्यता नहीं देने का आग्रह किया है।
क्योंकि इसका आयोजन गुलाम कश्मीर में हो रहा है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को पीसीबी के आंतरिक मामलों में दखल देने की BCCI की कोशिशों पर नाखुशी जाहिर की। BCCI उन देशों के खिलाड़ियों को लीग में शामिल होने से रोकने के लिए कई अन्य पूर्ण सदस्यों के संपर्क में था।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स, जिनके लीग में खेलने की उम्मीद है,उन्होंने ट्विटर पर कहा, “उन्हें धमकी दी गई थी कि उन्हें “क्रिकेट से संबंधित किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।”
हालांकि, अब यह सामने आया है कि बीसीसीआइ ने आइसीसी से भी संपर्क किया था। बीसीसीआइ की शिकायत का आधार कश्मीर की स्थिति को विवादित क्षेत्र के रूप में केंद्रित करता है – और क्या ऐसे क्षेत्रों में मैच खेले जा सकते हैं – और दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद में इसका केंद्रीय स्थान है। कश्मीर की स्थिति भारत और पाकिस्तान के बीच कई युद्धों का कारण रही है जब से भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की और 1947 में पाकिस्तान बना।
लेकिन क्रिकइंफो की ये रिपोर्ट ये भी कहती है कि ऐसा लगता है कि ICC इस बारे में बहुत कुछ नहीं कर सकता। ऐसी घरेलू लीगों के लिए स्वीकृति पूर्ण सदस्य देश द्वारा दी जाती है, जिसमें टूर्नामेंट खेला जा रहा है, न कि आइसीसी देती है। केपीएल को पीसीबी की मंजूरी मिली है। विवादित क्षेत्रों में मैचों के बारे में आइसीसी के किसी भी नियम में कुछ भी नहीं है। केपीएल एक छह-टीम फ्रेंचाइजी-मॉडल लीग है, जिसे पीसीबी ने मंजूरी दी है और 6 अगस्त से गुलाम कश्मीर के मुजफ्फराबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।