November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

दुनिया के 135 देशों में डेल्टा वेरिएंट का कहर


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना का बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप को प्रकोप 135 देशों में सामने आ चुका है। डब्ल्यूएचओ द्वारा वैश्विक महामारी विज्ञान अपडेट में बताया गया कि 132 देशों में बीटा स्वरूप और 81 देशों में गामा स्वरूप सामने आया है। इसमें बताया कि अल्फा स्वरूप 182 देशों, क्षेत्रों या इलाकों में मिला है।

जबकि पहली बार भारत में मिले डेल्टा स्वरूप के मामले अब 135 देशों में सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते यानी 26 जुलाई से एक अगस्त तक 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। मामलों में यह बढ़ोत्तरी पूर्वी भूमध्य क्षेत्र एवं पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों में काफी वृद्धि होने के कारण देखी जा रही है जहां पिछले हफ्ते की तुलना में क्रमश: 37 प्रतिशत और 33 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखी गई है। जबकि दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में मामले नौ प्रतिशत तक बढ़े हैं।

इस हफ्ते दुनिया भर में कोविड-19 से 64 हजार मौत हुई जो पिछले हफ्ते की तुलना में आठ प्रतिशत कम है। हालांकि, पश्चिम प्रशांत एवं पूर्वी भूमध्य क्षेत्रों में पिछले हफ्ते की तुलना में मौत के नए मामलों में क्रमश: 48 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की कमी आई है।

पिछले हफ्ते नए मामले सबसे ज्यादा अमेरिका में (5,43,420 नए मामले, नौ प्रतिशत ज्यादा) सामने आए। इसके बाद भारत में (2,83,923 नए मामले, सात प्रतिशत वृद्धि), इंडोनेशिया में (2,73,891 नए मामले, पांच प्रतिशत घटे), ब्राजील (2,47,830 नए मामले, 24 प्रतिशत घटे) और ईरान में (2,06,722 नए मामले, 27 प्रतिशत वृद्धि) सामने आए।

दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में पिछले हफ्ते की तुलना में नये मामले नौ प्रतिशत बढ़े हैं (करीब 8,41,000 मामले)। जबकि मौत के साप्ताहिक मामले पिछले हफ्ते जितने (22,000 मौतें) ही रहे। क्षेत्र में सबसे अधिक नए मामले भारत से (2,83,923 नए मामले, प्रति एक लाख 20.6 नए मामले, सात प्रतिशत वृद्धि), इंडोनेशिया (2,73,891 नए मामले, प्रति एक लाख 100.1 नए मामले, पांच प्रतिशत घटे) और थाईलैंड (1,18, 012 नये मामले, प्रति एक लाख 169.1 नए मामले, 26 प्रतिशत वृद्धि) से सामने आए हैं। इस क्षेत्र से सामने आए 80 प्रतिशत मामले भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड से हैं।

यह भी पढ़ें…

 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!