October 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

देशभर में मिले कोरोना के 38,6528 नए मरीज, 617 लोगों की मौत

नई दिल्ली : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 628 नए मरीज सामने आए हैं। इस समय अवधि में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 40 हजार 17 रही जबकि 617 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 हो गए हैं।

इन मामलों में से 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार 861 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 27 हजार 371 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 153 एक्टिव मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,006 मामलों की गिरावट दर्ज की गयी। शुक्रवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 17,50,081 नमूनों की जांच की गयी जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या 47,83,16,964 पहुंच गयी है।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!