Tokyo Olympics 2020 : नीरज चोपड़ा को किया पीएम मोदी ने फोन
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : टोक्यो ओलिंपिक में भारत के 23 साल के एथलीट नीरज चोपड़ा ने भालोफेंक में गोल्ड मेडल हासिल कर देश की शान बढ़ाई। इस एक गोल्ड मेडल के भारत की झोली में आने के साथ ही बेहद ऐतिहासिक क्षण पाया। नीरज के पदक ने भारत के टोक्यो ओलिंपिक में मेडल की संख्या को 7 कर दी जो अब तक के ओलिंपिक इतिहास में भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको फोन करके बधाई दी। बधाई संदेश देने के बाद इस युवा का हौंसला बढाते हुए पीएम ने काफी देर बातें की। उन्होंने बात शुरू करने के साथ ही कहा, आपको बहुत बहुत बधाई। आज ओलिंपिक समापन की दिशा में जा रहा है और आपने देश को खुश कर दिया।
#WATCH | During a phone call, PM Narendra Modi congratulates javelin thrower Neeraj Chopra who won #Gold medal at #TokyoOlympics today pic.twitter.com/rGwiTJmx4U
— ANI (@ANI) August 7, 2021
नीरज चोपड़ा ने कहा– मेरा तो बस एक ही सपना था कि मैं अपना सबकुछ देकर देश के लिए यह गोल्ड मेडल जीत लाउं। मुझे लगता है कि जितने भी लोग हैं बाहर गांव के सभी लोगों की दुआएं मेरे साथ रही। उन सभी लोगों की दुआ ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें…
- जब अपने हो साथ क्या गम, देवरिया डिपो के संविदा यूनियन ने कर दिखाया
- Tokyo Olympics : नीरज चोपड़ा ने दिखाई दुनिया को बाजुओं की ताकत
आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…