November 22, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिए निर्देश


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देवरिया : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण व मतदाता जागरूकता के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला द्वारा वीडियों कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा स्वीप कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा एनआईसी में की गयी। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता अभियान निरंतर चलाया जायेगा, जिससे आगामी 01 जनवरी को 18 वर्ष अर्हता आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित किया जायगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेषकर महिलाओं व दिव्यांगो को भी मतदाता बनने के लिए जागरुक किए जाने पर बल दिया जायेगा।  इसके लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर पर स्वीप नोडल अधिकारी की नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कोर कमेटी का गठन कर लिया गया है। जिसके माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान को गति दी जायेगी।

उन्होने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की भागीदारी मतदाता पुनरीक्षण एवं मतदान के प्रति जागरुकता लाए जाने में अहम भूमिका होगी। इसलिए मीडिया का भागीदारी ली जाए और लोगो को मतदान के प्रति जागरुक किया जाए। उन्होने स्वीप के तहत  अलग-अलग कार्य बिन्दुओं का नोडल अधिकारी नामित किए जाने व स्वीप कार्य योजना बनाए जाने का भी निर्देश दिया। स्वीप के सभी कार्यक्रम कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित किए जायेगें।

जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रमों के तहत अधिक से अधिक मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके तहत स्वीप के कार्यशाला निर्धारित कलेन्डर के कार्यक्रम अनुसार आयोजित किए जाने को कहा। कहा कि स्वीप के जो भी कार्यक्रम संचालित हो, वह जन जन तक पहुंचे, ताकि मतदान के प्रति जागरुकता विकसित हो। विभिन्न स्तरों पर स्लोगन, निबंध, रंगोली एवं मैराथन दौड आदि की प्रतियोगिताएं जन जागरुकता के लिए कार्य योजना बना कर आयोजित कराएं जाए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुवर पंकज ने बताया कि ईएलसी निर्वाचन साक्षरता क्लब, चुनावी पाठशाला, मतदाता जागरुकता फोरम और मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को वोटर बनने हेतु तथा मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरुक किया जायेगा। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, एएसडीएम अरुण कुमार, ओम प्रकाश बरनवाल, एडीआईओएस राम हुजूर, डीआईओएनआईसी कृष्णानंद यादव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव कुमार, सूचना अधिकारी ओंकार पाण्डेय, राकेश प्रकाश, विजय पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे website पर बने रहें…

error: Content is protected !!