राज्यसभा में हंगामे को लेकर अब मार्शलों ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली : राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे और मार्शलों से उलझने का मुद्दा गर्म हो गया है। इसे लेकर दोनों पक्ष की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं। पहले विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर ‘सांसदों को मार्शलों से पिटवाने’ के आरोप लगाया। उसके बाद राज्यसभा का सीसीटीवी फुटेज आ गया, जिसमें विपक्षी सांसद ही मार्शलों से उलझते दिखाई दे रहे हैं।
केंद्र सरकार कें मंत्रियों ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर शर्मनाक हरकत करने और महिला मार्शल तक से बदसलूकी का आरोप लगाया। फुटेज सामने आने के बाद अब खुद महिला मार्शल भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि मार्शलों ने सांसदों के साथ कोई बदतमीजी नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि दो महिला सांसदों ने उन्हें जबरदस्ती घसीटा। वहीं केंद्र सरकार ने राज्यसभा के चेयरमैन को दोषी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कहा है।
On 11.08.2021, I was detailed to perform Marshals' duty inside RS Chamber. MPs Elamaran Kareem & Anil Desai tried to break security corodn by Marshals: Rakesh Negi, Security Assistant, GR – I, writes to the Director (Security), Parliament Security Service, Rajya Sabha Secretariat
— ANI (@ANI) August 12, 2021
मार्शल राकेश नेगी के आरोप बेहद गंभीर हैं। संसद सुरक्षा सेवा के निदेशक को दी गई रिपोर्ट में उन्होंने लिखा कि 11 अगस्त 2021 को राज्यसभा चैंबर के भीतर मुझे मार्शल की ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। इस दौरान सीपीएम सांसद एलामारन करीम ने मेरी गर्दन को पकड़ लिया, ताकि वह मुझे सुरक्षा घेरे की कड़ी से बाहर घसीट सकें। इस दौरान मेरा दम घुटने लगा और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सांसदों एलामारन करीम और अनिल देसाई ने मार्शलों के सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की।’
यह भी पढ़ें…
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…