April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा,कार्यों को लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश


Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

देवरिया : विकास भवन गांधी सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उद्यान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राम चौहान की अध्यक्षता में विकास कार्यों यथा जिला योजना, सांसद निधि एवं निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा आयोजित हुई।  समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही,पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, गन्ना विकास संस्थान उपाध्यक्ष नीरज शाही सहित सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, सदर विधायक डॉ0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किए और अपने सुझाव को रखा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने निर्देश देते हुए कहा कि जिला योजना के अंतर्गत वर्तमान वर्ष में अवमुक्त धनराशि का सत प्रतिशत व्यय करते हुए कार्यों को पूर्ण कराएं। साथ ही जिन विभागों के अभी धन अवमुक्त नहीं हुए हैं वे शासन स्तर पर पत्राचार  के साथ पहल करते हुए धनराशि को और अवमुक्त कराएं।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से यह भी अपेक्षा करते हुए कहा कि जो भी खराब सड़कें हुई है उसकी सूची बनाकर संबंधित विभागों को प्रस्ताव दें , तथा उसे हर हाल में 2 माह के अंदर ठीक करने की कार्यवाही संबंधित विभाग सुनिश्चित करें । उन्होंने विद्युत विभाग में सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विद्युत बिलिंग से लेकर विद्युत आपूर्ति को समुचित व सही रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग में विद्युत बिल बकाया को तत्परता के साथ बकाए का भुगतान किए जाने को संबंधित विभाग को कहा। सड़क, पंचायत भवन, वैलनेस सेंटर सहित सभी निर्माण कार्यों को कार्यदायी संस्थाये तत्परता से पूर्ण करे।

उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि जो भी कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें चिन्हित कर उसे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण की कार्यवाही कराएं। निर्माण कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता के साथ कार्य करने की जरूरत हैं। और सभी कार्यों को दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण किए जाने को कहा। साथ ही सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने को कहा।

निर्माण कार्यों की पड़ताल

कृषि मंत्री श्री शाही ने समीक्षा के दौरान एक-एक विभाग की संचालित योजनाओं / कार्य परियोजनाओं निर्माण कार्यों की पड़ताल किए और संबंधित विभागों को कार्यों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने को कहा। पशुपालन विभाग की 5 पशु स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की कार्य परियोजना के तहत महुआडीह एवं गढ़रामपुर में इस कार्य परियोजना को भी शीघ्रता से शुरू कराए जाने को कहा। उन्होंने दुग्ध उत्पादन समितियों को  सक्रिय किए जाने का निर्देश  देते हुए  दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने का निर्देश दिया।  गन्ना भुगतान के लिए शासन को पत्र लिखें जाने की अपेक्षा की गई । सहकारिता विभाग द्वारा बताया गया कि 5 गोदामों का निर्माण होना है जिसमें से 3 लगभग पूर्णता  की स्थिति में है पिपरा दौला कदम पथरदेवा में शीघ्र ही कार्य शुरू किए जाएंगे । उन्होंने सभी इन कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण किए जाने को कहा। उन्होंने सभी समितियों पर खाद बीज की उपलब्धता कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि समितियों को प्रभावी रूप से सक्रिय किए जाने की जरूरत है। एन0आर0एल0एम0 के तहत समूह गठन अधिक से अधिक किए जाने का निर्देश दिया गया। तथा विभिन्न कौशलों से प्रशिक्षित किए जाने का भी निर्देश दिया।

खराब नलकूपों को भी समय से ठीक कराए जाने का निर्देश बैठक के दौरान दिया गया बताया गया कि नलकूप के ट्रांसफार्मर से ही घरेलू कनेक्शन भी  दिए गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देश दिया कि इसकी जांच करा कर ऐसे संलिप्त ट्यूबेल ऑपरेटरों को निलंबित कर कार्यवाही से अवगत कराएं । बेसिक शिक्षा विभाग के तहत मानक अनुसार नये विद्यालय खोले जाने के लिए सर्वे कराकर प्रस्ताव भिजवाए जाने का निर्देश दिया गया।

राज्य मंत्री श्री जयप्रकाश निषाद ने इस दौरान कहा कि बरसात के दिनों में सड़कों की खराब स्थिति हो गई है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग व्यापक रूप से सर्वे कराकर प्रस्ताव मरम्मत के लिए भेजवाये। और हर हाल में बरसात बाद सभी खराब सड़कें ठीक हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। बैठक में सीसी रोड होते हुए पकड़ी बराव मार्ग बेलडाढ़ कठिनहिया मार्ग करुवना से मगहरा सहित अनेक खराब सड़कों की स्थिति से अवगत कराया गया।

बैठक में विभिन्न कार्य परियोजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, नहरों में टेल तक पानी, विद्युत ट्रांसफार्मर परिवर्तन कार्य, सहित अन्य निर्माण कार्य,  पीएम किसान सम्मान निधि, निराश्रित गौ आश्रय केंद्रों, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने आदि की गहन समीक्षा की गई । आयुष्मान कार्ड के तहत अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बने इसके लिए आयुष्मान मित्रों का मोबाइल नंबर प्रचलित किए जाने का भी निर्देश दिया गया। सामुदायिक शौचालय निर्माण, प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प, हैंडपंप रिबोर आदि कार्यो में भी तत्परता बरते जाने को कहा गया।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी फीडबैक कमियां व सुझाव लाये गए हैं उन कमियों को दूर कराया जाएगा तथा दिए गए निर्देशों का पालन भी कराया जाएगा उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे फील्ड में निकले और अपने कार्य प्रगति में सुधार लाएं, उन्होंने प्रभारी मंत्री सहित कृषि मंत्री व जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में आए सभी सुझाव निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

इस बैठक सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज साही सलेमपुर विधायक काली प्रसाद में रामपुर कारखाना विधायक प्रतिनिधि डॉ0 संजीव शुक्ला, सदर सांसद प्रतिनिधि पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, बांसगांव सांसद प्रतिनिधि अंगद तिवारी, एमएलसी  प्रतिनिधि राजू मणि, जितेंद्र सिंह आदि ने समस्याओं व सुझाव को रखा।

इस बैठक में  पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र, प्रभारी सीडीओ श्रवण कुमार राय, सीएमओ आलोक पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 अन्तर्यामी सिंह, पथरदेवा ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, पीडी संजय पांडेय, डी सी एन आर एल एम विजय शंकर राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कमल किशोर सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजना के तहत स्थापित पोषण वाटिका के स्मृति फोटोग्राफ प्रभारी मंत्री जी को प्रदान किया जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रभारी मंत्री सहित कृषि मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें…

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!