अफगानिस्तान में अब तालिबान राज! अशरफ गनी दे सकते हैं इस्तीफा
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली: राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने पद से इस्तीफा दे सकते है। अफगानिस्तान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते वर्चव के बीच अशरफ गनी ने ये कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि तालिबान कमांडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर अफगानिस्तान का राष्ट्रपति बनेगा।
इससे पहले खबर आई थी कि तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी घुस गया है। गृहमंत्री अब्दुल सत्तार का बयान आया था कि तालिबान को सत्ता शांतिपूर्वक तरीके से सौंपी जाएगी। वहीं तालिबान ने भी अपने लड़ाकों को संयम बरतने की सलाह दी। इससे पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के एक और बड़े शहर जलालाबाद पर कब्जा कर लिया।
मजार-ए-शरीफ के बाद नंगरहार की राजधानी जलालाबाद पर तालिबान का कब्जा हो गया। यहां तालिबान को किसी तरह का संघर्ष नहीं करना पड़ा, जलालाबाद के गवर्नर ने सरेंडर कर दिया। वहीं रास्ते में कई अफगान सैनिकों ने तालिबान के सामने खुद ही सरेंडर कर दिया, जलालाबाद सड़क के रास्ते पाकिस्तान से जुड़ा है।
अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान के वार्ताकार सत्ता के हस्तांतरण की तैयारी के लिए राष्ट्रपति के आवास जा रहे हैं। अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर रविवार को बताया कि इस मुलाकात का उद्देश्य तालिबान को शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंपना है। तालिबान ने कहा कि उनकी ताकत के बल पर सत्ता लेने की योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें…
- 15 अगस्त को जेएनयू पर हमले की धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार
- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा निशुल्क मोबाइल टेबलेट
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…