देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
नई दिल्ली : देश में रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ध्वजारोहण करने के साथ-साथ कई घोषणाएं भी की। साथ ही, ब्रिटिश शासन से स्वाधीनता पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को भी याद किया। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रद्धांजलि के तौर पर 27 सितंबर से सरकारी विद्यालयों में ‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आजादी का गला घोंटने की कोशिश करने वाली सभी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) सबको “आजादी से पूर्व के दिनों” में ले गई और लोगों से अपील की कि वे राज्य तथा देश को बीमारी से मुक्त बनाने का संकल्प लें। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
CM योगी ने अमर बलिदानियों के प्रति अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को विधान भवन में ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के लिए बलिदान हुए अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि शहीदों के लिए बने स्मारक हमें आजादी की याद दिलाते हैं। भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।
यह भी पढ़ें…
- आज से खुलेंगे उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूल
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य्तिथि पर, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…