April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया

अफगानिस्तान के प्रथम उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। सलेह ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन, इस्तीफा या मृत्यु की हालत में फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है। मैं इस समय अपने देश में हूं और वैध केयरटेकर प्रेसिडेंट हूं। मैं सभी नेताओं से उनके समर्थन और आम सहमति के लिए संपर्क कर रहा हूं।

अमरुल्लाह सालेह ने एक ट्वीट में लिखा अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, उनके देश से भागने, इस्तीफे या मृत्यु की स्थिति में पहला उप राष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति होता है। मैं इस समय देश में ही हूं और वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति हूं। मैं सभी नेताओं के पास उनके समर्थन और सहयोग के लिए पहुंच रहा हूं। उल्लेखनीय है कि अभी तक अमरुल्लाह सालेह की इस घोषणा पर तालिबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के फैसले का बचाव करते हुए अफगान नेतृत्व को बिना किसी संघर्ष के तालिबान को सत्ता सौंपने के लिए जिम्मेदार ठहराया और साथ ही तालिबान को चेतावनी दी कि अगर उसने अमेरिकी कर्मियों पर हमला किया या देश में उनके अभियानों में बाधा पहुंचायी, तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा।

बाइडन ने अफगानिस्तान से आ रही तस्वीरों को अत्यंत परेशान करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैनिक किसी ऐसे युद्ध में नहीं मर सकते जो अफगान बल अपने लिए लड़ना ही नहीं चाहते।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…

error: Content is protected !!