मुनव्वर राना का विवादित बयान कहा- तालिबान ने अपना मुल्क आजाद करा लिया
Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/u305984835/domains/khabarichiraiya.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है, लेकिन इसे लेकर अब भारत में भी सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी बीच बुधवार को एनबीटी को इंटरव्यू देने के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राना ने विवादित बयान दिया। मुनव्वर ने कहा कि तालिबान ने सही किया है।
मुनव्वर राना ने कहा कि आतंकी तो आप कह रहे हैं ना। आप खुल्लमखुल्ला यह कहते हैं कि हर मुसलमान आतंकी नहीं होता लेकिन हर आतंकी मुसलमान होता है। आपके यहां तो आतंकी की परिभाषा निकाली ही नहीं गई है कि कौन आतंकी है कौन आतंकी नहीं है। उन्होंने कहा कि तालिबान आतंकी संगठन हो सकता है लेकिन वह अपने मुल्क के लिए लड़ रहे हैं तो आप उन्हें आतंकी कैसे कह सकते हैं।
मुनव्वर राना ने आगे कहा कि जिस मुल्क से हमारे लंबे वक्त से ताल्लुकात रहे हों या यूं कहें कि कभी वो हिंदुस्तान का ही हिस्सा रहा हो। तालिबान का जो रवैया है उन्हें आतंकवादी या आतंकी नहीं कह सकते हैं। हां, उन्हें अग्रेसिव कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें…
- अफगानिस्तान में बदलते हालात के बीच प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक
- बच्चों के लिए सितंबर में आ सकती है स्वदेशी कोरोना वैक्सीन
आगे की खबरों के लिए आप हमारे Website पर बने रहें…